Terror funding case: यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग के साथ NIA ने दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख

By अभिनय आकाश | May 26, 2023

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख और कश्मीरी आतंकवादी से अलगाववादी बने यासीन मलिक के लिए मौत की सजा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। मलिक को इससे पहले निचली अदालत ने एक आतंकी फंडिंग मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़ें: Mata Kheer Bhawani वार्षिक मेले के लिए श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू से रवाना, मंदिर पहुँच कर LG ने की तैयारियों की समीक्षा

मलिक ने 10 मई को अदालत से कहा था कि वह अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की खिलाफत नहीं कर रहा है, जिसमें धारा 16 (आतंकवादी अधिनियम), 17 (आतंकवादी अधिनियम के लिए धन जुटाना), 18 (आतंकवादी कृत्य करने की साजिश) और 20 (सदस्य होने के नाते) आतंकवादी गिरोह या संगठन) और आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 124-ए (राजद्रोह) शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kashmir Solar Expo-2023 का आयोजन बेहद सफल रहा, सौर ऊर्जा को अपनाने में लोगों ने दिखाई दिलचस्पी

इससे पहले अदालत ने फारूक अहमद डार उर्फ ​​बिट्टा कराटे, शब्बीर शाह, मसरत आलम, मोहम्मद यूसुफ शाह, आफताब अहमद शाह, अल्ताफ अहमद शाह, नईम खान, मोहम्मद अकबर खांडे, राजा महराजुद्दीन, कलवाल, बशीर अहमद भट, जहूर अहमद शाह वटाली, शब्बीर अहमद शाह, अब्दुल रशीद शेख और नवल किशोर कपूर सहित कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय किए।  

प्रमुख खबरें

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा

National Herald Case में फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: खरगे