जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर NIA की रेड, धार्मिक स्थानों को दहलाने की साजिश का मामला

By अभिनय आकाश | Jul 31, 2021

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है। जम्मू में 27 जून को प्राप्त 5 किलो आईडी की बरामदगी के संबंध में रामबन, अनंतनाग, शोपियां समेत कश्मीर के 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही एनआईए ने लश्कर-ए-मुस्तफा केस को लेकर भी छापेमारी चल रही है। दोनों का संबंध जम्मू में हुए ड्रोन हमलों से बताया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद क्या सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में ही विकास हो रहा है?

जम्मू के नरवाल इलाके में 27 जून को पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों के टारगेट पर जम्मू के धार्मिक स्थल थे। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के गुर्गे से बरामद की गई। उसी दिन, जम्मू एयरबेस पर 2 ड्रोन से हमला भी हुआ था। 

प्रमुख खबरें

व्हाट्सएप के नए फीचर का टेस्टिंग जारी, यह फोटो और वीडियो पर प्रतिक्रिया देना आसान बनाता है

जब Modi के मन में MP है और एमपी के मन में मोदी हैं तब BJP इतनी टेंशन में क्यों है?

चुनावी प्रचार में बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर स्टेज से उतारा, बोले- बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे यह कुछ भी नहीं

Rohit Vemula की मां ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की मांग की