आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान करेंगी निक्की हेली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024

कोलंबिया। निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान करेंगी। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने वाशिंगटन में हडसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं ट्रंप को वोट दूंगी। हेली ने कहा, ‘‘मैंने जो पहले कहा था मैं उस पर कायम हूं। मैंने अपने निलंबन भाषण में जो कहा था मैं उस पर कायम हूं। मुझे लगता है कि ट्रंप उन लाखों लोगों तक पहुंचेंगे जिन्होंने मुझे वोट दिया और मेरा समर्थन करना जारी रखा।’’ हेली भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल थीं लेकिन उन्हें प्रायमरी चुनावों में सफलता नहीं मिली। हेली ने चुनाव अभियान के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी रहे ट्रंप की महीनों तक कड़ी आलोचना की थी लेकिन अब उन्होंने ट्रंप को समर्थन देने का फैसला किया है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने हेली की घोषणा पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्रमुख खबरें

Summer Clothing Hacks: गर्मी के मौसम में कपड़ों से जुड़े ये हैक आएंगे आपके बेहद काम

International Fathers Day: पिता-पुत्र के संबंधों की संस्कृति को जीवंत बनाएं

Fathers Day 2024: जानिए कब और कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरूआत, जानिए इतिहास

ईंधन आपूर्ति पोत और नौका की टक्कर के बाद समुद्र में फैले तेल को साफ करने में जुटा सिंगापुर