Fathers Day 2024: जानिए कब और कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरूआत, जानिए इतिहास

By अनन्या मिश्रा | Jun 16, 2024

जिंदगी में पिता की अहमियत बेहद खास होती है। पिता के प्यार और त्याग के प्रति आभार जताने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार 16 जून 2024 को फादर्स डे मनाया जा रहा है। किसी के लिए भी पिता का कर्ज चुका पाना संभव नहीं है। बता दें कि अमेरिका निवासी एक लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड की तरफ इस दिन यानी की फादर्स डे को सेलिब्रेट किया गया था। तो आइए जानते हैं कब और कैसे फादर्स डे मनाने की शुरूआत की गई।


क्यों मनाया जाता है 'फादर्स डे'

बता दें कि सबसे पहली बार वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में 'फादर्स डे' मनाया गया था। इस दिन को मनाने का प्रस्ताव सोनोरा स्मार्ट डॉड ने दिया था। दरअसल, सोनोरा की मां नहीं थी। ऐसे में सोनारा और उनके पांच अन्य भाई-बहनों का पालन-पोषण पिता ने किया था। पिता ने बच्चों को मां और पिता दोनों का प्यार दिया था। बच्चों के पालन-पोषण से लेकर उनके प्रति प्यार, त्याग और समर्पण देखकर सोनारा ने मदर्स डे की तरह ही फादर्स डे मनाने की शुरूआत की। इस दिन को पिता के प्रति प्रेम और स्नेह जाहिर करने के लिए मनाया जाता है।


दिलचस्प है इतिहास

सोनारा के दिमाग में सबसे पहले यह ख्याल आया कि मां कि तरह एक दिन पिता के लिए भी होना चाहिए। सोनारा के पिता का बर्थडे जून में पड़ता था। ऐसे में सोनारा ने जून में ही फादर्स डे मनाने की याचिका दायर की। वहीं इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए खूब कैंप भी लगाए गए। फाइनली सोनारा की मांग पूरी हुई और 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने साल 1966 में फादर्स डे को जून के तीसरे संडे को मनाने का ऐलान किया था। बाद में आगे चलकर इसको पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में मान्यता मिली।


महत्व

किसी के लिए भी माता-पिता का प्यार और त्याग शब्दों में बयां कर पाना या इसको चुका पाना संभव नहीं है। पिता के प्रति समर्पण, प्यार, सम्मान और खुशी जाहिर करने के फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बच्चे तमाम कोशिशें करते हैं। पिता को गिफ्ट देते हैं और पिता को यह एहसास दिलाते हैं कि उनकी जिंदगी में पिता की क्या अहमियत है। पूरी दुनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा