मार्केट का गेम बदलने की तैयारी में TATA Motors, पेट्रोल वैरिएंट में आ रही टाटा हैरियर और सफारी

By अंकित सिंह | Dec 15, 2025

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल ने कई आगामी लॉन्च की योजना बनाई है। नए उत्पादों में, कंपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करने का लक्ष्य रख रही है, जिनका लंबे समय से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब तक, ये दोनों मॉडल देश में केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थे, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मौजूद थे। टाटा सफारी और हैरियर में 1.5 लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है, जिसे कंपनी 'हाइपरियन' नाम दे रही है और जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। 

 

इसे भी पढ़ें: बड़ी साइज और धांसू फीचर्स के साथ नई जनरेशन Kia Seltos भारत में हुई पेश, जानें कीमत


यह इंजन संभवतः डुअल-क्लच या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इससे 170 हॉर्सपावर की पावर और 280 एनएम का टॉर्क मिलने की उम्मीद है। इस इंजन के बारे में अधिक जानकारी 25 नवंबर को टाटा सिएरा के साथ लॉन्च होने पर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, टर्बो पेट्रोल इंजन की लॉन्चिंग से इन मॉडलों की प्रतिस्पर्धात्मकता अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बढ़ सकती है, क्योंकि इस सेगमेंट में अधिकांश प्रतिस्पर्धी डीजल विकल्पों के साथ-साथ पेट्रोल इंजन भी पेश करते हैं। साथ ही, इस विकास से दोनों एसयूवी की कीमतों में कमी आने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें: Bajaj की नई Pulsar N160: गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल सीट का जबरदस्त संगम, जानें क्या है खास!


वर्तमान में, हैरियर और सफारी में लगा 2.0 लीटर डीजल इंजन 167 हॉर्सपावर और 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। फिलहाल, सफारी की शुरुआती कीमत 14.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि हैरियर की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।परिणामस्वरूप, भारतीय बाजार में हैरियर का मुकाबला जीप कंपास और एमजी हेक्टर जैसे मॉडलों से है, जबकि तीन-पंक्ति वाली सफारी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काज़ार और जीप मेरिडियन जैसे प्रतिस्पर्धियों से है।

प्रमुख खबरें

वाह क्या स्वागत है, जॉर्डन में प्रवासी भारतीयों ने जीता पीएम मोदी का दिल

MGNREGA को लेकर शुरू हुई सियासत, खरगे बोले- नाम बदलने का सड़क से लेकर संसद तक करेंगे कड़ा विरोध

Jorden में दिखा पीएम मोदी का जलवा, स्वागत में बिछा दी रेड कार्पेट

CTET 2026: जल्द आवेदन करें! सीटीईटी एग्जाम की लास्ट डेट नजदीक, इस तरह से करें अप्लाई