तमिलनाडु में कोरोना से नौ और लोगों की मौत, 646 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि प्रदेश में संक्रमण के 646 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हो गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार 728 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि जिन लोगों की मौत हुयी है उनमें शामिल लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। 


तमिलनाडु में आज 646 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामले 17,728 हो गए हैं। आज 9 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 127 हो गई है। अब सक्रिय मामले 8,256 हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/R9H9MHbzfl

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020

इनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी की बीमारी शामिल है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 611 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9342 हो गयी है जबकि प्रदेश में अभी 8,256 लोगों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया