By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2025
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात सीमेंट से लदे ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना देर रात करीब 2.30 बजे घटी, जब मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार करते समय सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एसपी ने बताया कि पीड़ित एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।