By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2023
तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज (आईआईआईटी बसर के रूप में मशहूर) में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के एक छात्र ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय छात्र को विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने बताया कि वह राज्य के नगरकुर्नूल जिले का रहने वाला था।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने कहा कि एक महीने पहले अपनी मां की मृत्यु के बाद से युवक अवसादग्रस्त था और उसने अपने परिवार के सदस्यों से कहा था कि वह विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहता है। पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आगे की जांच जारी है।