किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकता है नीरव मोदी, अरेस्ट वॉरंट जारी

By अंकित सिंह | Mar 18, 2019

भारत में करोड़ों का घोटाला कर लंदन में मौज काट रहा भकोड़ा नीरव मोदी कभी भी गिरफ्तार हो सकता है। ब्रिटेन की एक अदालत ने उसके खिलाफ वॉरंट जारी कर दिया है। यह भारत के लिए बड़ी कामयाबी है। भारत काफी दिनों से नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर योजनाएं बना रहा था। इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पत्नी अमि मोदी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। 

 

नीरव मोदी दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी है। कुछ दिन पहले ही ED ने कहा था कि वह नीरव मोदी के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण से जुड़े सभी मुद्दों पर ‘अति सक्रियता’ से विचार कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार धोखाधड़ी मामले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana