निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द होनी चाहिए फांसी: रविशंकर प्रसाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2020

नयी दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि निर्भया मामले के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए। महाराष्ट्र में दो महिलाओं को जिंदा जलाने से जुड़ी घटनाओं और निर्भया मामले को कुछ सदस्यों द्वारा लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाए जाने के बाद प्रसाद ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के दोषी कानूनी उपायों का दुरुपयोग करके फांसी को टाल रहे हैं। लेकिन दोषियों को जल्द से जल्द से फांसी होनी चाहिए। 

 

एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील ने वर्धा एवं औरंगाबाद में महिलाओं को जलाने का विषय उठाया। इसके बाद निर्दलीय नवनीत कौर राणा और विपक्ष की कुछ अन्य महिला सदस्यों ने इसके साथ निर्भया के दोषियों को फांसी होने में देरी का मुद्दा उठाया। प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र के वर्धा और औरंगाबाद की घटनाओं पर कहा कि इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार को कदम उठाना चाहिए और केंद्र सरकार इस बारे में राज्य सरकार से कहेगी।

 

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता