निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2021

श्रीनगर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 165 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने 130.49 करोड़ रुपये की लागत वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन से संबंधित विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें: वानखेड़े पर मलिक के ट्वीट द्वेष से प्रेरित हैं लेकिन उन पर रोक नहीं लगाई जा सकती: अदालत

प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री ने झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना के तहत बडगाम में केंद्रशासित प्रदेश स्तर के आपातकालीन संचालन केंद्र और पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण नियंत्रण भवन की आधारशिला भी रखी। प्रवक्ता ने कहा कि ये उप-परियोजनाएं झेलम और तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना का हिस्सा हैं, जिसे विश्व बैंक की ओर से 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की गयी थी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान