राहुल बजाज के बयान को निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया

By अंकित सिंह | Dec 02, 2019

उद्योगपति राहुल बजाज के ‘डर का माहौल’ संबंधी बयान को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। राहुल बजाज के बहाने विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। सीतारमण ने राहुल बजाज के बयान को राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया। 

 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल बजाज द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब दिया। प्रश्न और आलोचनाएँ सुनी जाती हैं और उनका उत्तर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने विचार का प्रचार करने के बजाय जवाब पाने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए। ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रीय हित को नुकसान होता है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल बजाज के बहाने कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- उनकी भावनाएं देशभर की साझी भावना

बता दें कि बजाज ने मुंबई में शनिवार को एक पुरस्कार समारोह में कहा था कि ‘‘डर का माहौल’’ है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं और लोगों में यह यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा।’’ इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य लोग मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज