निशिकांत दुबे ने दानिश अली के आचरण पर भी उठाए सवाल, लोकसभा अध्यक्ष से की जांच की अपील

By अंकित सिंह | Sep 23, 2023

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज अपनी पार्टी के सहयोगी रमेश बिधूड़ी की एक अन्य सांसद के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी की निंदा की। लेकिन साथ ही बिधूड़ी के निशाने पर आए सांसद के आचरण की जांच की भी मांग की। बिधूड़ी को बार-बार मायावती की बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली के साथ दुर्व्यवहार और इस्लामोफोबिक अपशब्द कहते देखा गया, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें चेतावनी दी। उनकी टिप्पणियाँ रिकॉर्ड से हटा दी गईं। हालांकि, रमेश बिधूड़ी के बयान पर जमकर राजनीतिक बवाल जारी है। दुबे ने कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणी सभ्य समाज के लिए उपयुक्त नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'मुझे कहा था घर जाओ, खाना बनाओ', BJP पर वार करते हुए सुप्रिया सुले बोलीं- ये है इनकी मानसिकता


आज एक्स पर निशिकांत दुबे ने लिखा कि रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए बयान को कोई भी सभ्य समाज ठीक नहीं कह सकता, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन लोकसभा अध्यक्ष को सांसद दानिश अली के भी अमर्यादित शब्दों व आचरण की जॉंच करनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि लोकसभा की नियम प्रक्रियाओं के तहत किसी सांसद के निर्धारित समय के बीच टोकना, बैठे बैठे बोलना, रनिंग कमेंट्री करना भी सजा के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 साल से सांसद हूँ, लोकसभा के खुलने से लेकर बंद होने तक सबसे ज़्यादा समय तक मैं सदन में रहता हूँ, ऐसा दिन देखने को मिलेगा कभी सोचा नहीं था। 

 

इसे भी पढ़ें: Women Reservation Bill: Sonia Gandhi को निशिकांत दुबे का जवाब, जो गोल मारता है, क्रेडिट उसी को मिलता है


भारी विपक्ष के विरोध का सामना करते हुए, भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा है और उनसे 15 दिनों के भीतर अपनी असंसदीय भाषा का स्पष्टीकरण देने को कहा है। इस आदान-प्रदान के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद व्यक्त किया था। भावुक अली ने कहा कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह संसद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी रात सो नहीं सके क्योंकि उन्हें लगा जैसे उनका दिमाग 'विस्फोट' होने वाला है। 


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील