निसान ने डैटसन रेडी गो की 932 इकाइयां वापस बुलाईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2016

जापान की वाहन कंपनी निसान ने भारत में अपने डैटसन ब्रांड से प्रवेश स्तर की कार रेडी गो की 932 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने इन वाहनों के खराब ईंधन सिस्टम को ठीक करने के लिए यह कदम उठाया है। निसान मोटर इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘डैटसन स्वैच्छिक रूप से भारत में विनिर्मित रेडी गो वाहनों को निरीक्षण के लिए वापस मंगा रही है जिससे उनके फ्यूल होज की जांच की जा सके और क्लिप लगाई जा सके। इसके लिए ग्राहकों से कोई लागत नहीं ली जाएगी।’’

 

डैटसन इसी महीने से संबंधित ग्राहकों को इस बारे में सूचना देगी। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 18 मई, 2016 तक विनिर्मित इकाइयों को बाजार से वापस लिया जा रहा है। कंपनी ने इस साल 7 जून को रेडी गो को बाजार में उतारा था। अभी तक कंपनी इसकी 14,000 इकाइयां बेच चुकी है।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार