निसान का 2020 तक भारत में हिस्सेदारी दोगुनी करने का लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

नयी दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी निसान का लक्ष्य 2020 तक भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने का है और इसके लिए वह 2018 से हर साल कम से कम एक कार बाजार में उतारेगी। इसके अलावा कंपनी ने देश में अपना बिक्री नेटवर्क बनाना भी शुरू कर दिया है। निसान के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष गुइलॉमे सिकार्ड ने कहा, ‘‘हम अब समझ :भारतीय बाजार को: चुके हैं और इसलिए हमें अपने कदम सही से रखने की जरूरत है। मेरा मानना है कि हम उस मध्यम स्तर पर हैं जहां हम बाजार को समझ चुके हैं और अब काफी सारी नयी चीजें सामने आएंगी।’’

 

सिकार्ड ने कहा कि कंपनी की 2018 से हर साल कम से कम एक कार भारतीय बाजार में उतारने की योजना है। हम 2018 से भारत में निसान एक्सट्रेल हाइब्रिड, जीटीआर इत्यादि पेश करेंगे और 2020 तक कंपनी की अपनी मौजूदा बाजार हिस्सेदारी को दो प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने की योजना है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम