नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने 70 से अधिक थिंक टैंक के साथ की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2021

नयी दिल्ली| नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बुधवार को 70 से अधिक थिंक टैंक के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति, व्यापार और प्रतिस्पर्धात्मक बुनियादी बातों को लेकर चर्चा की।

राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी), आईसीआरआईईआर, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), विकास अध्ययन केंद्र (सीडीएस), गिरि विकास अध्ययन संस्थान (जीआईडीएस) समेत कई थिंक टैंक बैठक में मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष पारिस्थितिकी निजी क्षेत्र के लिए अवसरों से है भरा हुआ : इसरो प्रमुख

उन्होंने अधिक रोजगार सृजित करने, निर्यात में सुधार करने, और संवर्धित सामाजिक सुरक्षा के साथ आयात में विविधता को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिए।

नीति आयोग ने ट्वीट कर कहा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने भारत की समग्र वृद्धि स्थिरता को बढ़ाने के लिए निर्यात ऋण के महत्व और वैश्विक मूल्य श्रृंखला नेटवर्क में भागीदारी में वृद्धि को लेकर बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया

 

प्रमुख खबरें

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव