सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया

Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सीतारमण ने आज नॉर्थ ब्लॉक और जीवन दीप बिल्डिंग में वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और और भागवत के कराड भी थे।’’

नयी दिल्ली| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। उनके साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत के कराड भी है।

वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सीतारमण ने आज नॉर्थ ब्लॉक और जीवन दीप बिल्डिंग में वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और और भागवत के कराड भी थे।’’

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम का सरकार पर कटाक्ष: हम कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बन गए

ट्वीट में कहा गया है कि वित्त मंत्री ने कागजों का तेजी से निपटान पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने प्रौद्योगिकी का अधिक इस्तेमाल करने को भी कहा। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि सीतारमण ने आज शास्त्री भवन में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। वित्त मंत्री के साथ राज्यमंत्री इंद्रजीत एस भी थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़