'नीतीश सरकार न्याय नहीं, सिर्फ़ सत्ता की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है', राहुल गांधी का कटाक्ष

By Renu Tiwari | Jun 05, 2025

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार में 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार राज्य को सुरक्षा, सम्मान और विकास नहीं दे पाई। उन्होंने यह दावा भी किया कि नीतीश सरकार न्याय नहीं, बल्कि सत्ता की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कल पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे PM Modi, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने गया में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने उसके घर पहुंचे एक चिकित्सक की आरोपियों द्वारा कथित तौर पिटाई किए जाने की घटना और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से संबंधित वीडियो को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश जी की डबल इंजन सरकार न तो बिहार को सुरक्षा दे पाई, न सम्मान और न ही विकास। अपराध, बेरोज़गारी और पलायन, यही नीतीश-भाजपा सरकार की असली पहचान बन चुकी है।’’

इसे भी पढ़ें: 'छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं अच्छी नहीं लगतीं', कैलाश विजयवर्गीय का एक और अनफ़िल्टर्ड बयान

उन्होंने दावा किया कि जनता को लाचार बनाकर सत्ता से चिपके रहना ही इनका एजेंडा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘नीतीश सरकार ‘न्याय’ नहीं, सिर्फ़ ‘सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘अब बहुत हुआ। समय आ गया है कि हम अन्याय के इस चक्र को तोड़ें और बिहार को सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान की राह पर आगे ले चलें।’’

राहुल गांधी ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का वीडियो साझा करते एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार की स्थिति बेहद भयावह है। एक तरफ, असंवेदनशीलता की हर सीमा को पार करते हुए, बलात्कार पीड़िता की मौत से टूटे परिजनों को बिहार सरकार के मंत्री (सिन्हा) धक्का मारते हैं - ‘बेटे की कसम’ दिलाकर न्याय मांगने वालों का अपमान करते हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘दूसरी तरफ, एक भाजपा नेता मुझे अपमानित करने की कोशिश में बिहार की माताओं, बहनों और गुरुओं को अभद्र से निशाना बना रहे हैं। सत्ता की भूख ने इनकी संवेदनाएं छीन ली हैं। कुर्सियों की चमक ने इनकी आंखें बंद कर दी हैं। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या ऐसे लोग महिलाओं की सुरक्षा करेंगे और शिक्षकों को सम्मान देंगे? राहुल गांधी ने कहा, ‘‘फिर से कहूंगा - नीतीश सरकार अब ‘न्याय नहीं, सिर्फ़ सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है।

प्रमुख खबरें

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Prabhasakshi NewsRoom: Ladakh में Shyok Tunnel खुल जाने से भारत की सामरिक ताकत और कनेक्टिविटी में इजाफा

बिल्कुल भी सहमत नहीं...EVM पर पिता फारूख से भिड़ गए CM अब्दुल्ला