By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के पंद्रह वर्षों के शासन को पिछले 73 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ कालखंड बताया है। प्रसाद ने कहा कि कृषि, सड़क, बिजली, कानून का शासन, शराबबंदी, महिला एवं कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास, के साथ साथ रेवेन्यु सरप्लस स्टेट बनने, केंद्रीय सहायता पर निर्भरता कम कर आंतरिक संसाधनों का विस्तारीकरण जैसी अनेक उपलब्धियां तो हैं ही, दूसरी तरफ लगातार दो अंको में जीडीपी वृध्दि दर, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी एवं आर्थिक सामाजिक गैर बराबरीकम करने जैसे विषयों में सफलता मिली है।