शानदार पारी के बाद परिवार से मिले नीतीश कुमार रेड्डी, बेटी की उपलब्धि पर भावुक हो गए पिता, जानें क्या कहा?- Video

By Kusum | Dec 28, 2024

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 358 रन है। भारत के लिए तीसरे दिन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक बनाया।  नीतीश ने ना सिर्फ बेहतरीन खेल दिखाया बल्कि टीम इंडिया को मुश्किल से भी उबारा। वहीं बीसीसीआई ने X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नीतीश का परिवार उनसे मिलना पहुंचा। 


दरअसल, भारत के 7 बल्लेबाज 221 रनों तक पवेलियन का रुख कर चुके थे। लेकिन इसके बाद नीतिश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाल लिया। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। उन्होंने 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। 


वहीं नीतीश की बहन ने शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम सब लोग बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं हम लोग बहुत खुश हैं हम लोग ये टेस्ट देखने आए और उन्होंने शतक बना दिया। हमारे खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हमें पूरा भरोसा था कि वह अच्छी बल्लेबाजी करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था तो हम लोग चिंतित थे, क्योंकि दूसरी तरफ बल्लेबाज आउट हो रहे थे, लेकिन हम आश्वस्त थे कि वह अपना शतक पूरा कर लेगा। 


वहीं नीतीश के पिता ने कहा कि, नीतीश ने आज बहुत अच्छा खेला। मुझे उस पर बहुत गर्व है, हमने बहुत संघर्ष किया। हम टीम इंडिया के बहुत शुक्रगुजार हैं।  


फिलहाल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन है। अब भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है। भारत के लिए तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज नाबाद लौटे। इससे पहले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की अच्छी पारी खेली। जबकि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 50 रनों का योगदान दिया। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी