नीतीश कुमार की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

By अंकित सिंह | Sep 24, 2019

ऐसा लगता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अच्छा दिन नहीं चल रहा है। एक ओर जहां विपक्ष के साथ-साथ उनके अपने साथी भाजपा के कुछ नेता उनपर हमलावर हैं तो दूसरी ओर उनके खिलाफ जनता में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। दरअसल, मंगलवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर गए नीतीश कुमार की गाड़ी पर मंगलवार को स्याही फेंकी गई और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

 

हिरासत में लिए गए दोनों लोग गरीब जनक्रांति पार्टी के हैं। उमाशंकर यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता है जबकि अंकित कुमार  जिला छात्र अध्यक्ष। बता दें कि नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में पीएसीयू का उद्घाटन करने गए थे। पर सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री की यात्रा में हुए सुरक्षा व्यवस्था इनती बड़ी चूक कैसे हुई

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान