जनसंख्‍या नीति पर बोले नीतीश कुमार, कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, जागरूकता की जरूरत

By अभिनय आकाश | Jul 12, 2021

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लाए गए जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर लगातार सियासत जारी है। तमाम दलों से लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर साफ कहा कि कानून बनाकर जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। क्या देश में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की जरूरत आ गई है, इस बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हर राज्य वह करने के लिए स्वतंत्र है जो वे चाहते हैं। मेरी राय बिल्कुल स्पष्ट है कि केवल कानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रण प्राप्त नहीं किया जा सकता ।

इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में हो सकता है बड़ा उलटफेर, लालू का संदेश लेकर चिराग से मिले श्याम रजक

चीन का उदाहरण देते हुए नीतीश ने कहा कि चाइना ने एक से दो किया और अब दो के बाद क्या हो रहा है। किसी भी देश का हाल-चाल देख लीजिए। सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पूरे तौर पर पढ़ी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि अपने आप प्रजनन दर घटेगा। उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2040 तक यह वृद्धि नहीं रहेगी। हमारी सोच साफ है कि इसे कैसे कम कर सकते हैं। यह बात सभी समुदायों पर लागू होती हैं। यदि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा