PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश, सरकार ने किसानों से वार्ता का रास्ता अपनाकर सही कदम उठाया

By अनुराग गुप्ता | Feb 11, 2021

नयी दिल्ली। बिहार में सरकार बनाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि व्यवस्था के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में ही नीतीश कुमार से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: उद्योग मंत्री का पदभार संभालने के बाद बोले शाहनवाज, मेक इन बिहार, इंवेस्ट इन बिहार 

इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, वार्ता का रास्ता अपना कर सही कदम उठाया गया, जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का लक्ष्य किसानों को फायदा पहुंचाना है, यह उनके खिलाफ नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार मंत्रिमंडल का आज को होगा विस्तार, शाहनवाज हुसैन का मंत्री बनना तय 

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास में मुलाकात की। वहां पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी मौजूद थे। जहां पर सभी नेताओं ने मिलकर एकसाथ डिनर किया था और विकास के मुद्दों पर घंटों तक बातचीत चली। यह मुलाकात इसलिए भी खास रही क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह पहली मुलाकात थी।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar