बिहार मंत्रिमंडल का आज को होगा विस्तार, शाहनवाज हुसैन का मंत्री बनना तय

Bihar cabinet

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को शामिल करने का काम दोपहर में राजभवन में होगा, जहां राज्यपाल फागू चौहान द्वारा नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को शामिल करने का काम दोपहर में राजभवन में होगा, जहां राज्यपाल फागू चौहान द्वारा नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 14 सदस्य हैं। नियमों के अनुसार, इसमें 36 सदस्य हो सकते हैं। माना जा रहा है कि भाजपा को वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन आज मंत्री बन सकते है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़