डॉ. अफरीदी की रिहाई पर पाक से कोई आश्वासन नहीं: अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2016

वाशिंगटन। ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए एजेंटों की मदद करने वाले और अब जेल में बंद पाकिस्तानी चिकित्सक की रिहाई के लिए अमेरिका के बार बार अनुरोध किए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने इस मामले पर कोई आश्वासन नहीं दिया है। एक वरिष्ठ अमेरिका अधिकारी ने यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि उन्हें जेल में रखकर अन्याय किया जा रहा है और हमने शकील अफरीदी के मामले में सार्वजनिक एवं निजी स्तर पर पाकिस्तान के समक्ष बार बार अपना रख एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमारा विरोध दर्ज कराया है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ उच्च स्तर पर हर चर्चा में इस मामले को उठाते हैं। पाकिस्तान सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि डॉ. अफरीदी के साथ मानवीय व्यवहार किया जा रहा है और वह स्वस्थ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें जेल में रखकर अन्याय किया जा रहा है।’’ टोनर ने कहा, ‘‘हमें किसी प्रकार की ठोस प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है। हमें उनकी रिहाई या उनकी संभावित रिहाई के बारे में कोई ठोस जानकारी देने की प्रतिबद्धता नहीं दी गई है लेकिन हम इस मामले पर दबाव बनाना जारी रखेंगे।’’

 

पाकिस्तान ने अफरीदी की रिहाई पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। अफरीदी को फर्जी टीकाकरण मुहिम चलाने के लिए 2012 में 33 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी। ऐसा माना जाता है कि यह मुहिम बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिका खुफिया एजेंसी की मदद करने के लिए चलाई गई थी। चिकित्सक मामले में फिर से सुनवाई किए जाने का जेल में इंतजार कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी