असहमति की आवाज दबाने की सरकार की नीति ‘कायरता’ के स्तर पर पहुंची: प्रियंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि असहमति की आवाज दबाने की सरकार की नीति ‘कायरता’ के स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने साथ ही मांग की कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को उपचार के लिये एम्स भेजा जाए । उल्लेखनीय है कि आजाद को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था और वह तिहाड़ जेल में हैं। 

इसे भी पढ़ें: योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पूछा- उपद्रवियों और दंगाइयों के साथ क्यों खड़े हैं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ असहमति की हर आवाज और विरोध को दबाने की सरकार की नीति कायरता के स्तर पर पहुंच गई है । उनके कार्यो में बुनियादी मानवता का अभाव शर्मनाक है । ’’ 

इसे भी पढ़ें: पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका ने कहा- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को जेल में रखने का कोई आधार नहीं है, उन्हें तत्काल उपचार के लिये एम्स भेजा जाना चाहिए । एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘राजनीति का मक़सद जनता के विषयों को प्राथमिकता देने का है। शिक्षा, रोजगार, किसानों की मदद...लेकिन ये गैरज़िम्मेदार सरकार सिर्फ फूट फैलाने में व्यस्त रहती है।’’ 

 

प्रमुख खबरें

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज

क्या शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कर रहे हैं सगाई? एक्टर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी

Dating Tips । डेटिंग के दौरान जब आपका दिल उड़ान भर रहा हो तो अपने पैर जमीन पर कैसे रखें? । Expert Advice

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी