योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पूछा- उपद्रवियों और दंगाइयों के साथ क्यों खड़े हैं

yogi-targets-priyanka-directly-asks-why-do-they-stand-with-miscreants-and-rioters
[email protected] । Jan 4 2020 8:00PM

शनिवार सुबह प्रियंका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ गई । वहां उन्होंने हालिया हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कथित तौर पर पुलिस ज्यादती का शिकार होने वालेलोगों के परिवार वालों से मुलाकात की।

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संशोधित नागरिकता कानून के विरोधी प्रदर्शन के दौरान कथित पुलिस ज्यादती के शिकार लोगों के परिवारों से मुलाकात के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने उनके उपद्रवियों और दंगाइयों के साथ सहानुभूति व्यक्त करने पर सवालिया निशान खड़ा किया। योगी के कार्यालय ने ट्वीट किया, “जनता देख रही है और समझ रही है। बार बार नकारे जाने बाद भी ये तुष्टिकरण की राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं।” 

ट्वीट में कहा गया, “इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आपकी संपत्ति को जलाने तोड़ फोड़ करने वालों से इतनी सहानुभूति क्यों?” इसमें कहा गया, “देश की शांति सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों व दंगाइयों के साथ आज ये क्यों खड़े हैं?” शनिवार सुबह प्रियंका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ गई । वहां उन्होंने हालिया हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कथित तौर पर पुलिस ज्यादती का शिकार होने वालेलोगों के परिवार वालों से मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़