मुंबई में इकबाल मिर्ची के दो फ्लैट की नीलामी में कोई बोली लगाने वाला नहीं मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2019

मुंबई, कुख्यात नशा तस्कर एवं गैंगस्टर इकबाला मिर्ची की दो आलीशान संपत्तियों की नीलामी आज रद्द कर दी गयी क्योंकि कोई उनकी बोली लगाने वाला नहीं मिला। 

 एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वित्त मंत्रालय कार्यालय को मिर्ची के दोनों फ्लैटों की नीलामी के लिए उचित बोली नहीं मिली और इसके परिणामस्वरूप इसे रद्द कर दिया गया।  उन्होंने बताया कि दोनों फ्लैट मिर्ची के हैं, जो वैश्विक आतंकवादी दाउद इब्राहिम का विश्वस्त सहयोगी है। ये दोनों फ्लैट मुंबई के उपनगर शांता क्रूज (पश्चिम)के जूहू तारा रोड पर स्थित मिल्टन अपार्टमेंट में है।

 मिर्ची के 1245 वर्गफुट में बने फ्लैट का आरक्षित मूल्य तीन करोड़ 45 लाख रखा गया था।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में