नो ब्रा- नो टॉप बस प्राइवेट पार्ट पर टेप चिपकाकर परफॉर्म करने आयी एक्ट्रेस, स्टेज पर मुंह से निकला खून! देखें तस्वीरें

By रेनू तिवारी | Jul 05, 2022

माइली रे साइरस अमेरिका की कामयाब एक्ट्रेस और सिंगर हैं। माइली के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते हैं। उन्होंने अमेरिका के कई बड़े टीवी शो में काम किया और मशहूर हो गयी। धीरे-धीरे उन्होंने हॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल कर दिया। माइली एक एक गाने के लिए करोड़ो डॉलर लेती हैं। किसी एक लाइव शो में उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस सात समुंदर पार करके आ जाते हैं। लोगों की बीच में माइली का क्रेज काफी ज्यादा हैं और हो भी क्यों ना! जिस अंदाज में वह स्टेज पर एंट्री करती है वह देखने लायक होता है। सोशल मीडिया पर  माइली को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं। इस लिए वह अपने बोल्ड अंदाज के वीडियो और फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

इसे भी पढ़ें: 'Shabaash Mithu' को प्रोमोट करने पहुंची तापसी पन्नू, छोटी ड्रेस पहनकर बढ़ाया इंटरनेट का टेंप्रेचर 

माइली ने सोशल मीडिया पर अपने सॉन्ग की रिकॉर्डिग के कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह बिना ब्रा और बिना टॉप के प्राइवेट पार्ट को एक टेप चिपकार परफॉर्मेंस दे रही हैं। उन्होंने जो ड्रेस पहनी है वह बहुत अलग हैं। इसके अलावा उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह टॉपलेस हो गयी हैं। इसके अलावा उन्होंने एक ऐसी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें लगा रहा है वह किसी शूट के लिए रेडी हैं और वो वीडियो सॉन्ग काफी वाइड हैं। वाइल्डनेस को दिखाने के लिए उन्होंने अपने मुंह से नकली खूब भी निकाला है। माइली सोशल मीडिया पर बुहत की बोल्ड तस्वीरे शेयर करती हैं। जिसे शायद आप पब्लिक प्लेस पर देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: स्कर्ट ऊपर खिसकाकर बेड पर लेट गईं 'आश्रम' की बबीता, फोटो देख लोग बोले- बाबा निराला के तो मज़े हैं

 कौन है माइली सायरस

 माइली रे साइरस एक अमेरिकी गायक, गीतकार, अभिनेत्री और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। उनकी खूबसूरत आवाज के लिए जाना जाता है, उनके संगीत में पॉप, कंट्री पॉप, हिप हॉप, प्रायोगिक और रॉक सहित विभिन्न शैलियों और शैलियों के तत्व शामिल हैं। उन्होंने 21वीं सदी में एक महिला कलाकार द्वारा सबसे अधिक यूएस बिलबोर्ड 200 शीर्ष-पांच एल्बम प्राप्त किए हैं, जिसमें कुल तेरह प्रविष्टियां हैं। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Prime Minister Modi ने खेल को बनाया राष्ट्रीय प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

Maharashtra सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की

Toronto Indian Student Shot Dead | कनाडा टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग, 20 साल के भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या