वाहनों पर लाल बत्ती नीति में कोई बदलाव नहींः अमरिंदर सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल की नीति में कोई बदलाव करने की बात को आज खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री ने यह सफाई उस अधिसूचना के जारी होने के बाद दी है जिसमें कांग्रेस घोषणापत्र के एक हिस्से को परिवहन विभाग ने ‘गलती से’ अधिसूचना के तौर पर जारी कर दिया था। अधिसूचना में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को लाल बत्ती के इस्तेमाल से छूट दिए जाने की बात कही गई थी। 

अमरिंदर के हवाले से आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ परिवहन विभाग ने गलती से घोषणापत्र के एक भाग को अधिसूचना के तौर पर जारी कर दिया था और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।’’ उन्होंने बताया कि गलत अधिसूचना को बाद में वापस ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि लाल बत्ती के मुद्दे पर अभी तक कोई आदेश नहीं है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद एक अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर