जम्मू-कश्मीर की एकता पर कोई समझौता नहीं, विभाजन की मांग जम्मू के हित में नहीं: उमर अब्दुल्ला

By रेनू तिवारी | Jan 21, 2026

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के विभाजन की राजनीति करने वालों को कड़ा संदेश दिया है। मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के दो दिवसीय ब्लॉक अध्यक्ष सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर की एकता को "अपरिवर्तनीय" करार दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो लोग एक बार फिर राज्य को बांटने की मांग कर रहे हैं, वे न केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि जम्मू क्षेत्र के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

विभाजन की राजनीति पर कड़ा प्रहार

उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) का ध्वज लहराता रहेगा, तब तक कोई भी ताकत क्षेत्रीय या धार्मिक आधार पर इस क्षेत्र को विभाजित करने का साहस नहीं करेगी। उमर यहां अपनी पार्टी के दो दिवसीय ब्लॉक अध्यक्ष सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। सोमवार से शुरू हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने की।

पिछले साल 16 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने ‘दरबार मूव’ को बहाल कर अपना चुनावी वादा पूरा किया। यह एक ऐसी प्रथा है, जिसके तहत सरकार छह-छह महीने जम्मू और श्रीनगर में काम करती है। लगभग 150 साल पहले डोगरा शासकों द्वारा शुरू की गई ‘दरबार मूव’ प्रथा को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जून 2021 में बंद कर दिया था।

‘दरबार मूव’ प्रथा को उपराज्यपाल ने बंद कर दिया  

उमर अब्दुल्ला ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दरबार मूव’ को रोकने वाले या मेडिकल कॉलेज बंद होने का जश्न मनाने वाले लोग जम्मू के शुभचिंतक होने का दावा नहीं कर सकते। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की “संकीर्ण, विभाजनकारी राजनीति” ने पहले भी जम्मू को नुकसान पहुंचाया है और आगे भी पहुंचाती रहेगी, जिसे नेकां सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जब तक नेशनल कॉन्फ्रेंस का झंडा लहराता रहेगा, कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर को विभाजित नहीं कर सकती।

मुख्यमंत्री का यह बयान जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि उनकी सरकार किसी भी ऐसी विचारधारा या मांग को पनपने नहीं देगी जो राज्य की सदियों पुरानी एकता और भाईचारे को खतरे में डालती हो।

News Source- PIT

 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup से पहले BCCI के खिलाफ Pakistan-Bangladesh की घेराबंदी? PCB ने खेला नया दांव

Digital arrest case : CBI ने केरल और हरियाणा में तलाशी अभियान चलाया

PM Modi के अच्छे दोस्त Trump का नया दावा, जयराम रमेश बोले- जबरन गले लगने का नतीजा!

Rani Kapur ने बहू Priya Kapur पर लगाया 30,000 करोड़ की संपत्ति हड़पने का आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका