अमेरिकी आर्मी बेस को टारगेट करने की कोई देश सोच भी नहीं सकता, ईरान ने वो करके दिखाया

By अभिनय आकाश | Jun 24, 2025

भारत में ईरान के राजदूत ने कहा कि कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर तेहरान के हमले अभूतपूर्व थे और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी कि वह फिर से ऐसा करने में संकोच नहीं करेगा। इंडिया टुडे के साथ एक जोरदार साक्षात्कार में डॉ. इराज इलाही ने कहा कि ईरान ने इजरायल के साथ अपने संघर्ष में अमेरिका के प्रवेश की आशंका जताई थी और उसी के अनुसार तैयारी की थी। ईरानी दूत ने कहा कि इतिहास में किसी भी देश ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है। ईरान ने ऐसा किया है। आप इसे एक प्रतीकात्मक प्रतिक्रिया के रूप में गिन सकते हैं, लेकिन अगर अमेरिका इस गैरकानूनी कार्रवाई को दोहराता है, तो उसे भी यही जवाब मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: सीजफायर टूटने पर भड़के ट्रंप! ईरान बोला- हमने इजरायल पर नहीं दागी कोई मिसाइल

ईरान ने शनिवार को अपने तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में सोमवार को कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेसों पर मिसाइलें दागीं। हालांकि, ज़्यादातर मिसाइलों को रोक दिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसके कुछ घंटों बाद ट्रम्प ने घोषणा की कि इजरायल और ईरान ने युद्ध विराम पर बातचीत की है, जिससे 12 दिवसीय युद्ध रुक गया है, जिसमें तेहरान में सैकड़ों लोग मारे गए थे, क्योंकि दोनों देश एक दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे थे। हालांकि, डॉ. इलाही ने स्पष्ट किया कि ईरान इजरायल की किसी भी आगे की कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए तैयार है। (बेंजामिन) नेतन्याहू विश्वसनीय नहीं हैं। उन्होंने ईरान के खिलाफ सैन्य आक्रमण किया और उन्होंने आवासीय क्षेत्रों, एम्बुलेंस, अस्पतालों को भी निशाना बनाया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय या मानवीय कानूनों पर ध्यान नहीं दिया। हम इजरायल की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Donald का सरनेम भले ही ट्रंप हो लेकिन हरकतें तो Duck वाली ही करते हैं, U-Turn Politics का MRI स्कैन

इजराइल ने ईरान पर 13 जून को किए गए हमले को यह दावा करके उचित ठहराया कि वह परमाणु हथियार हासिल करने के बेहद करीब है और इसे अस्तित्व के लिए खतरा मानता है। हालांकि, डॉ. इलाही ने इस बात पर जोर दिया कि तेहरान परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का हस्ताक्षरकर्ता है और उसके पास कोई परमाणु हथियार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ईरान एनपीटी का सदस्य है। ईरान के पास कोई परमाणु हथियार नहीं है। इजरायल में गैरकानूनी शासन ने इस बहाने ईरान पर हमला किया है कि ईरान ने यूरेनियम को समृद्ध किया है। यह हास्यास्पद है। इजरायल क्षेत्र की स्थिरता को प्रभावित कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा