देश में पायलटों की कोई कमी नहीं : सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2022

नयी दिल्ली| सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में पायलटों की कोई कमी नहीं है और कुछ विशेष प्रकार के विमानों के लिए कमांडर की मामूली कमी है और इसके प्रबंधन के लिए विदेशी पायलटों की सेवाएं ली जा रही हैं।

नागर विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में पायलटों की कमी नहीं है। हालांकि, कुछ विशेष प्रकार के विमानों के लिए कमांडर की मामूली कमी है और इसके प्रबंध हेतु विदेशी हवाई कर्मी दल अस्थायी अधिकार-पत्र (एफएटीए) जारी करके, विदेशी पायलट की सेवा ली जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि भारत में वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) प्राप्त करने वाले पायलट की संख्या में हर साल वृद्धि हो रही है और वर्ष 2021 में, 862 सीपीएल जारी किए गए जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से पहले, 2019 में 744 सीपीएल जारी किए गए जबकि 2018 में 640 और 2017 में 552 सीपीएल जारी किए गए।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद