'पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी', Mehbooba Mufti बोलीं- अगर डॉक्टर हमें अच्छा इलाज नहीं दे रहा है तो...

By अंकित सिंह | Sep 25, 2024

पीडीपी अध्यक्ष महब्बोबा मुफ्ती आरएस पुरा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। पहले कोई अपराध नहीं होता था लेकिन अब स्थिति बदल गयी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह आपको तय करना है कि आप इससे कैसे बाहर निकलना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर डॉक्टर हमें अच्छा इलाज नहीं दे रहा है तो हमें उसे बदल देना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: दूसरे चरण में भी J&K के मतदाता आतंक को करारा जवाब देते हुए EVM का बटन दबाते जा रहे हैं


मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन परिवारों वाली टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने पाकिस्तान में शामिल होने की बात की थी, तो वह मुफ्ती मोहम्मद सईद ही थे जिन्होंने कश्मीर में भारतीय ध्वज को ऊंचा उठाया था। उन्होंने कहा कि सरकार धर्मनिरपेक्ष होगी और पीडीपी के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई सरकार नहीं बनेगी। दक्षिण कश्मीर में हुए (पहले चरण के) चुनाव में पीडीपी नंबर एक पार्टी बनकर उभर रही है। 


तीन परिवारों - गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवाद के उद्भव के लिए जिम्मेदार बताने वाले मोदी के बयान की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता यहां आते हैं। प्रधानमंत्री आते हैं, गृह मंत्री आते हैं, लेकिन वे केवल हमारा विरोध करते हैं। उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। वे किसका विरोध कर रहे हैं? मुफ्ती मोहम्मद सईद की पार्टी, वही व्यक्ति है जिसने 1960 के दशक से कश्मीर में भारत का झंडा ऊंचा किया है।

 

इसे भी पढ़ें: पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, Jammu-Kashmir में आज पूरी ताकत दिखाएंगे राहुल गांधी


मुफ्ती ने आगे कहा कि क्या वे भूल गए हैं कि राम माधव ने दो महीने तक हमारे दरवाजे खटखटाए और हमारे साथ सरकार बनाने के लिए कहा और कहा कि हम कोई भी शर्त रख सकते हैं। और हमने उन शर्तों पर सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब ने जम्मू-कश्मीर में तीन साल से अधिक समय तक सरकार चलाई, और उस युग को स्वर्ण काल ​​कहा जाता है। हमने जम्मू को एक सांसद दिया, हमने जम्मू को एक एमएलसी दिया, हमने जम्मू को एक विधायक दिया। किस पार्टी ने ऐसा किया है?

प्रमुख खबरें

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर

Mizoram के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ : मुर्मू