कृषि कानून वापसी को लेकर शिवसेना का तंज, कहा- बैल कितना भी अड़ियल हो, किसान खेत जुतवा ही लेता है

By अभिनय आकाश | Nov 20, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद शिवसेना की तरफ से मोदी सरकार पर तंज कसा गया है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बैल और किसानों का उदाहरण देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। संजय राउत ने ट्विट करते हुए लिखा कि 'बैल कितना भी अड़ियल क्यों ना हो, किसान खेत जुतवा ही लेता है, जय जवान, जय किसान!' बता दें कि अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले शिवसेना नेता राउत इससे पहले भी सरकार के फैसले पर व्यग्यात्मक अंदाज में चुटकी ले चुके हैं। राउत ने ट्विटर पर एक ट्विट को रिट्विट किया है जिसमें वो किसान नेता राकेश टिकैत के साथ नजर आ रहे हैं। साथ में कैप्शन लिखा है- ट्रॅक्टर और जेसीबी का साथ काला कृषी कानुन बिल हुआ साफ।

इसे भी पढ़ें: वरुण गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- लखीमपुर खीरी घटना लोकतंत्र पर धब्बा, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हो कार्रवाई

इससे पहले भी संजय राउत ने मोदी सरकार के फैसले पर टिप्पणी करते हुए  इसे किसानों के संघर्ष और एकता की जीत बताया था।  उन्होंने कहा था कि ये फैसला एक साल पहले होना चाहिए था। जिससे कई किसानों की जान बच जाती। पूरा देश चाहता था कि किसानों केसाथ सीधी बात हो। लेकिन सरकार अहंकार की भावना लिए अड़ी रही। उस अहंकार को भी किसानों की एकता ने चांटा मारा है। ये एक राजनीतिक फैसला है। कई राज्यों के उपचुनाव में हार की वजह से ये फैसला लिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने बलात्कार पीड़िता के माता-पिता के मन बदलने पर गर्भपात का आदेश वापस लिया

Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश में शामिल थे रॉ ऑफिसर? अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत ने अब किया करारा पलटवार

Adolf Hitler Death Anniversary: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने लिए चुनी थी कायरों वाली मौत

Priyanka Gandhi Will Not Contest Elections | प्रियंका गांधी वाड्रा के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, सूत्रों ने दी जानकारी