राज्यसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट बोले- चिंता की जरूरत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2020

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों को लेकर चुनाव के बारे में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि बहुमत को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मतदाता इस बात को समझता है कि बहुमत किसके पास है, अब बेवजह भ्रम फैलाकर कोई अगर.. भ्रम पैदा करना चाहता है तो उसका कोई मतलब नहीं है, बहुमत किसके पास है, हम सब जानते हैं, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होने हैं। इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल ओर नीरज डांगी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि अंतिम क्षणों में भाजपा के ओंकारसिंह लखावत ने पर्चा दाखिल करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। पायलट ने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम (कांग्रेस) विपक्ष में थे तब कांग्रेस पार्टी ने एक निर्दलीय व्यक्ति को समर्थन किया .. चुनाव हुआ था, इस बार भी भाजपा ने एक और उम्मीदवार खड़ा किया है ताकि चुनाव हो। निर्विरोध चुनाव ना हो... लेकिन इस प्रकार भ्रम फैलाकर कुछ हासिल होने वाला नहीं है ऐसा मैं मानता हूं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद मेक्सिको के राष्ट्रपति क्यों नहीं कराना चाहते टेस्ट


उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब अर्थव्यवस्था सुधरेगी तभी हम लोग आर्थिक गतिविधियों को फिर पटरी पर ला पायेंगे और उसकी शुरूआत नरेगा के माध्यम से प्रदेश में शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में मुझे लगता इसमें लोग और कामयाबी हासिल कर सकते हैं। भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी के वाहन चालक की बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah