By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2016
केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि वृद्धावस्था और विधवा पेंशन की मौजूदा राशि को बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार वृद्ध पेंशनकर्ताओं को वार्षिक महंगाई राहत देने पर विचार नहीं करती है।
उन्होंने साथ ही कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है। यादव ने बताया कि संसाधनों की उपलब्धता और बजटीय आवंटन के आधार पर राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत वित्त मंत्रालय द्वारा समय समय पर सहायता राशि बढ़ायी जाती है। उन्होंने बताया कि एनएसएपी की योजनाओं के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अत्यंत कमजोर वर्गों को ही केवल वित्तीय सहायता दी जाती है।