रेलवे राष्ट्र और लोगों की संपत्ति, निजीकरण का सवाल ही नहीं: पीयूष गोयल

By अंकित सिंह | Mar 30, 2021

रेल मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने आज एक बार फिर से कहा कि भारतीय रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है, लोगों की संपत्ति है और इसे कोई नहीं छू सकता। उन्होंने दोहराया कि रेलवे का कभी निजीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि विपक्ष के प्रचार में मत फंसिए। यह आपकी संपत्ति है और आपकी बनी रहेगी। रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में यह बाते कही। पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे ट्रैकमैन, रखरखाव और सिग्नलिंग लोगों के प्रयासों के कारण ही पिछले 2 वर्षों में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे रेलवे के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके लॉकडाउन के बीच में भी जनता की सेवा की। उन्होंने देशभर में किसानों के लिए खाद पहुंचाया, गरीबों के लिए अनाज पहुंचाया, बिजली घरों को कोयला पहुंचाया, सबके लिए दवाइयां पहुंचाई।  आप सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि कोविड के बावजूद 2020-21 में हम इतिहास रचेंगे। रेलवे के 168 साल के अपने इतिहास में माल गाड़ी ने सबसे ज्यादा माल अगर ढोया है, तो इस कोविड के साल में ढोया है। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा