जेट एयरवेज मामले में नियमों में ढील देने का नहीं मिला कोई अनुरोध: सेबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2019

नयी दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जेट एयरवेज के संबंध में नियमों में ढील दिये जाने संबंधी उसे कोई अनुरोध नहीं मिला है। सेबी का बयान ऐसे समय में आया है जब एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में अतिरिक्त पूंजी लगाने के लिये नियमों में छूट दिये जाने की मांग की खबरें आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें- सरकार की 2022 तक e-NAM मंच से 22,000 मंडियों को जोड़ने की योजना

 

सेबी ने दोपहर को जारी संक्षिप्त बयान में जेट एयरवेज से संबंधित नियमों में छूट दिये जाने की मांग की खबरों का जिक्र किया। हालांकि, सेबी ने विस्तार से कुछ नहीं बताया।

 

इसे भी पढ़ें- TCS दुनिया का तीसरी सबसे बहु-मूल्य आईटी सेवा प्रदाता ब्रांड बना

बयान में कहा, ‘‘ऐसे में यह स्पष्ट किया जाता है कि सेबी को इस संबंध में किसी से भी नियमों में छूट का कोई अनुरोध नहीं मिला है और न ही सेबी ने इसपर अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी है।’’वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज रणनीतिक भागीदार एतिहाद समेत अन्य स्रोतों से पूंजी जुटाने के विकल्पों पर गौर कर रही है। एतिहाद की अभी जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान