नीतीश ने BJP से मिलाया है हाथ, अब मिलने का कोई फायदा नहीं: हार्दिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2018

पटना। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया है। पटेल पटना पहुंचे हैं। वह भाजपा के खिलाफ मुखर रहते हैं। उन्होंने लगातार दलित विरोधी आवाजों का विरोध किया है।

हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पटेल ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल लिया है... इसलिए उनसे मिलने का कोई फायदा नहीं है। अगर लालूजी मुंबई में अपना इलाज नहीं करा रहे होते, तो मैं बेशक उनसे मिलता। अगर मेरे राज्य में रहने के दौरान तेजस्वी यादव यहां रहे तो मैं निश्चित रूप से उनसे मिलने की कोशिश करुंगा।’ पटेल यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी