Noida: बच्चे के अपहरण के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2023

नोएडा। नोएडा के ईकोटेक-1 थानाक्षेत्र में पुलिस ने 11 वर्षीय एक बच्चे को अगवा कर 30 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सरिता मलिक ने बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने विशाल पाल को गिरफ्तार किया जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को विशाल ने अपने साथियों-- शिवम, विशाल, ऋषभ, कुमारी रेनू आदि के साथ मिलकर लुकसर गांव के 11 वर्षीय बच्चे प्रिंस का अपहरण कर लिया था तथा उसके परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही 1.1 करोड़ रुपये की शराब जब्त की

उनके अनुसार परिजनों ने 29 लाख रुपए देकर प्रिंस को छुड़ाया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी शिवम को मार गिराया था जबकि रेनू और उसके दो साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि विशाल तभी से फरार चल रहा था एवं उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

प्रमुख खबरें

Bangladesh Violence Update | बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत से भयंकर हिंसा, BGB के कमांडो तैनात, आज सुपुर्दे खाक होंगे हादी

अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद US ने Syria में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए

संदिग्ध गतिविधियों से जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट! सांबा, किश्तवाड़, राजौरी में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, पुंछ में सेना कमांडर ने लिया जायजा

Taiwan में चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या; संदिग्ध की गिरकर मौत