नोएडा: शिव मंदिर के अंदर तोड़फोड़ और खून के निशान मिलने के बाद, मीट की दुकानों पर चला बुलडोजर

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 23, 2022

नोएडा में बीते सोमवार को मंदिर में तोड़फोड़ हुई और खून के निशान मिले, जिसको लेकर बहलोलपुर के ग्रामीणों ने हंगामा भी किया था। इस घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने सोमवार को मंदिर के आसपास में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वो लगातार इन मीट की दुकानों को लेकर प्रशासन से शिकायत कर रहे थे, उसके बाद मंदिर में इस तरह की घटना हो गई।


ग्रामीणों ने किया था हंगामा

यह मामला नोएडा के बहलोलपुर गांव का है। जहां बीते सोमवार को शिव मंदिर के अंदर तोड़फोड़ और खून के धब्बे मिले थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था। दरअसल घटना के बाद सख्ती दिखाते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को मंदिर के आसपास बनी अवैध मीट की दुकानों पर बुलडोजर चलाकर मीट की दुकानों को तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने मंदिर में मिले खून के निशान को इंसान का खून बताया था।


इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि शुरुआती तौर पर वो किसी इंसान का खून लग रहा है और जिसने भी तोड़फोड़ की है उसे शायद चोट भी लगी है। पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और मंदिर में कोई मांस का टुकड़ा फेंकने का मामला सामने नहीं आया है।

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स