Noida: अवैध हथियार बेचने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार, पिस्तौल और देसी तमंचे बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2025

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दनकौर थाना पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल, तीन तमंचे, 50 हजार रुपये और दो कार बरामद की हैं।

अपर पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की एक स्कॉर्पियो कार व नीले रंग की एक बलेनो कार में सवार कुछ लोग अवैध हथियार बेचने के लिए ग्रेटर नोएडा आए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की और बुढ़िया गोल चक्कर के पास स्कॉर्पियो और बलेनो कार को रोक लिया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गजेंद्र उर्फ गज्जू (दादरी), सुमित कुमार उर्फ गुंडा (कासना), सागर भाटी (ग्रेटर नोएडा), हर्ष सिंघल(दनकौर) और निखिल भाटी (बीटा- 2) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल 32 बोर, 160 कारतूस, तीन तमंचे 315 बोर, छह कारतूस और 50 हजार रुपये बरामद किये गये है।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया कि वे लोग काफी दिनों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ये लोग हथियार व कारतूस मथुरा के जय गुरुदेव मंदिर के पीछे रहने वाले बंटू नाम के व्यक्ति से खरीदते थे और इन्हें बेचकर जो रकम कमाते थे उससे मौज मस्ती करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत