नोएडा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2025

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद रेल लाइन पार करने की कोशिश कर रहे बाइक सवार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान दतावली गांव के रहने वाले 19 वर्षीय तुषार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार दोपहर उस समय की है, जब बोड़ाकी रेलवे फाटक बंद था, और तुषार ने रेलवे फाटक के बैरियर के नीचे से मोटरसाइकिल निकाली और रेल लाइन पार करने लगा।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच मोटरसाइकिल असंतुलित होकर रेलवे लाइन पर गिर गई और जब युवक अपनी मोटरसाइकिल उठाने लगा तभी वह एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तुषार की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन