भारत में लॉन्च हुआ Nokia 6.1, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2018

Nokia ने मंगलवार को भारत में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। नोकिया ने अपने स्मार्टफोन Nokia 6.1  को दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया। नोकिया का ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रायड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल है। साथ ही सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Nokia 6.1 के स्पेसिफिकेशन

- Nokia 6.1 में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9  है। 

- डिस्पले की सुरक्षा के लिए फोन में 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

- इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- नोकिया का ये स्मार्टफोन 8.1 ओरियो पर चलता है।

- Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

- नोकिया 6.1 प्लस में 3060 एमएएच बैटरी है।

- फोन क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

- नोकिया 6.1 प्लस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। 

 

Nokia 6.1 की कीमत और उपलब्धता

Nokia 6.1 Plus फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। इसके अलावा यह नोकिया के अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी। नोकिया 6.1 की कीमत 15,999 रुपये है।

प्रमुख खबरें

Arti Singh Grand Welcome | ससुराल की दहलीज पर महरानी की तरह हुए एक्ट्रेस आरती सिंह का स्वागत, रोक नहीं पाईं आंसू, वीडियो वायरल

गोवा की दो लोकसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

BJP के शासन में आदर्श आचार संहिता, ‘मोदी आचार संहिता’ में तब्दील हो गई है : Mamata Banerjee

Diamond Merchant Bharat Shah ने किया दावा, फिर एक बार बनेगी Modi सरकार