बिहार चुनाव के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन केवल तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गयी। नामांकन के पहले दिन केवल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार औरंगाबाद में दो और वजीरगंज में एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक, सात विधायकों को उतारने का किया निर्णय

पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। पहले चरण में जिन प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है, उनमें दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह शामिल हैं, जो भागलपुर जिले के कहलगांव में जीत दर्ज करते रहे हैं। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम भी इनमें शामिल हैं। दूसरे और तीसरे चरण के लिए अधिसूचना क्रमश: नौ और 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी ने सुशासन की नींव रखी, प्रधानमंत्री मोदी उनके दृष्टिकोण को साकार कर रहे हैं: Nitin Naveen

West Bengal: निर्माणाधीन इमारत में देसी बम फटने से एक बच्चा घायल

गुरुग्राम में हुआ कांड! शादी नहीं की तो जान से मार दूंगा... सिरफिरे आशिक ने सरेआम क्लब में महिला को गोली मारी

Bijnor में चचेरी बहन से प्रेम संबंध के चलते युवक की हत्या