बिहार चुुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक, सात विधायकों को उतारने का किया निर्णय

Congress

कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी टिकटों के वितरण और अन्य दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर आंतरिक चर्चा की थी। बैठक में भाग लेने वालों में स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष अविनाश पांडे, बिहार में पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा और बिहार में सीएलपी नेता सदानंद सिंह शामिल थे।

नयी दिल्ली। बिहार के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी पहली बैठक की और विधानसभा चुनाव में सात वर्तमान विधायकों को खड़ा करने का निर्णय लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी टिकटों के वितरण और अन्य दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर आंतरिक चर्चा की थी।

इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे को लेकर राजद के साथ नहीं बन रही बात, कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी

बैठक में भाग लेने वालों में स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष अविनाश पांडे, बिहार में पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा और बिहार में सीएलपी नेता सदानंद सिंह शामिल थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़