उत्‍तर कोरिया ने किया एक और परीक्षण, पिछले सप्ताह के बाद यह दूसरा ''महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट''

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2019

सियोल। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता पर गतिरोध कायम रहने के बीच प्योंगयांग ने अपने सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक अन्य ‘‘महत्वपूर्ण परीक्षण’’ किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण की बातचीत रूकी पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने तानाशाह किम को दी चेतावनी, कहा- सब कुछ गंवा सकता है उत्तर कोरिया

केसीएनए संवाद समिति ने उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि 13 दिसंबर को रात 10 बजकर 41 मिनट से 22 बजकर 48 मिनट तक सोहे उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक और सफल परीक्षण किया गया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला

प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘अनुसंधान की इन सफलताओं’’ का ‘‘उपयोग उत्तर कोरिया की विश्वसनीय सामरिक परमाणु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने में किया जाएगा’’। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह भी इसी उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से एक ‘‘बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण’’ किया था। ‘केसीएनए’ ने प्रवक्ता के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया की ‘‘रणनीतिक स्थिति’’ बदलने में ताजा परीक्षण के परिणाम की ‘‘अहम’’ भूमिका होगी।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई