ट्रंप ने तानाशाह किम को दी चेतावनी, कहा- सब कुछ गंवा सकता है उत्तर कोरिया

north-korea-can-lose-everything-with-its-hostile-actions-says-trump
[email protected] । Dec 9 2019 12:22PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ने रविवार को चेतावनी दी कि अमेरिका के प्रति शत्रुता रखने से उत्तर कोरिया सबकुछ गंवा सकता है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि किम जोंग उन यदि शत्रुतापूर्ण हरकत करते हैं तो वह वाकई सबकुछ गंवा बैठने की कगार पर पहुंच जायेंगे।उत्तर कोरिया ने सोहे उपग्रह परीक्षण स्थल से एक बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण किया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चेतावनी दी कि अमेरिका के प्रति शत्रुता रखने से उत्तर कोरिया सबकुछ गंवा सकता है। उससे पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने बड़े नये हथियारों का परीक्षण किया है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला

सोहै स्पेस लांच सेंटर में हुए अज्ञात हथियार परीक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्रंप ने ट्वीट किया कि किम जोंग उन यदि शत्रुतापूर्ण हरकत करते हैं तो वह वाकई सबकुछ गंवा बैठने की कगार पर पहुंच जायेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने सिंगापुर में मेरे साथ ठोस परमाणु निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर किये थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़