अमेरिका के साथ बातचीत को अब भी तैयार है: उत्तर कोरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2018

सोल। उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने के निर्णय को 'बेहद अफसोसजनक’ बताया और कहा कि वह अब भी वाशिंगटन के साथ वार्ता का इच्छुक है। समाचार एजेंसी 'केसीएनए’ ने उत्तर कोरिया के फर्स्ट वाइस फॉरन मिनिस्टर किम के-ग्वान के हवाले से कहा, ''बैठक रद्द करने की आकास्मिक घोषणा हमारे लिए अप्रत्याशित है और हम इसे बेहद अफसोसजनक मानते हैं।'' ग्वान ने कहा, ''हम एक बार फिर अमेरिका को कहना चाहते हैं कि हम किसी भी समय किसी भी रूप में आमने-सामने बैठ समस्याओं का समाधान करने को तैयार हैं।'' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता को गुरुवार को रद्द कर दिया और इसके लिए उत्तर कोरियाई शासन की ''खुली शत्रुता’’ को जिम्मेदार ठहराया साथ ही प्योंगयांग को कोई भी ''मूर्खतापूर्ण एवं लापरवाही’’ भरी कार्रवाई करने के खिलाफ आगाह भी किया।

 

ट्रंप ने किम को पत्र लिख सूचना दी कि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में वह हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद उत्तर कोरियाई फर्स्ट वाइस फॉरन मिनिस्टर किम के-ग्वान ने अपने बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता शिखर वार्ता की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ''हमारे अध्यक्ष (किम जोंग-उन) ने भी कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से एक नई शुरूआत होगी और इसकी तैयारियों के लिए वह मेहनत भी कर रहे थे।'' ट्रंप के बैठक रद्द करने की घोषणा करने से कुछ देर पहले ही उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करने की जानकारी दी थी।

प्रमुख खबरें

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी... पूर्व पाक प्लेयर ने पीसीबी को लताड़ा

Saath Nibhaana Saathiya के सेट से गोपी बहू की विदाई पर फूट-फूट कर रोई थी कोकिलाबेन, Devoleena Bhattacharjee और Gia Manek में से कौन था फेवरेट?

हिन्दू विवाह पर सर्वोच्च अदालत का स्वागतयोग्य फैसला

व्हाट्सएप के नए फीचर का टेस्टिंग जारी, यह फोटो और वीडियो पर प्रतिक्रिया देना आसान बनाता है